PUBG MOBILE NOT PERMANENTLY BANNED IN INDIA| PUBG MOBILE LATEST NEWS ON BAN IN INDIA

 
PUBG MOBILE PERMANENTLY BANNED IN INDIA
PUBG MOBILE PERMANENTLY BANNED IN INDIA

PUBG MOBILE LATEST NEWS ON BAN IN INDIA:-

 तो जैसे कि आप सबको पता है, 2 सितंबर,2020 को पबजी मोबाइल के ऊपर हमारी इंडियन गवर्नमेंट ने प्रतिबंध लगा दिया था और अभी तक प्रतिबंध नहीं हटाया गया है। हालांकि उसके बाद कहीं सारे न्यूज़ ऐसे भी आ रहे थे की pubg कॉरपोरेशन इंडिया में अपने ही एक अलग वर्जन के साथ लॉन्च हो सकता है और उसके लिए pubg कॉरपोरेशन ने इंडियन गेमिंग फॉर्म को पार्टनरशिप करने के लिए invite किया है।

            इंडिया में गेमिंग फॉर्म बहुत ही ज्यादा कम है जैसे कि paytm first game और कुछ गिने-चुने फॉर्म लेकिन paytm first game  जो पहले से ही "free fire" से जुड़ा हुआ है और फ्री फायर पहले से ही पब्जी मोबाइल का कंपीटीटर है जिससे यह न्यूज़ आ रही थी कि पबजी मोबाइल जल्द ही jio के साथपार्टनरशिप करने वाली है और अगर लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में बात करें तो जिओ ने पब्जी से यानी कि पब्जी कॉरपोरेशन के साथ बातचीत शुरू कर दी है जिसमें बहुत ज्यादा टाइम लग सकता है|


PUBG MOBILE PERMANENTLY BANNED IN INDIA??:-


            अब बात करते हैं सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन के ऊपर तो जैसे कि आप सभी को पता चल चुका होगा कि हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ने  यह कहा था कि “हम अभी किसी भी चाइनीस ऐप या फिर पब्जी  के ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने में जल्दबाजी नहीं करने वाले है इसलिए अभी के लिए पब्जी या फिर बाकी की चाइनीस ऐप पर प्रतिबंध बना रहेगा” तो अगर इस बात को ध्यान से सुना जाए तो ऐसा कहा जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी अभी के लिए प्रतिबंध को हटाने के लिए सोच नहीं रहे यानी कि pubg mobile पर परमानेंट ban  नहीं लगने वाला है या फिर कोई भी ऐप कभी भी परमानेंट ban नहीं हो सकती|


हालांकि पबजी मोबाइल पर लगा प्रतिबंध हटने में अभी बहुत सारी अड़चनें आने वाली है जैसे की आप सभी को पता है हमारी इंडियन गवर्नमेंट ने पब्जी कॉरपोरेशन को 79  सवालों के जवाब देने के लिए कहा था और जो टाइम दिया गया था वह भी समाप्त हो चुका है तो शायद से पब्जी कॉरपोरेशन ने इसके ऊपर रिस्पांस जरूर किया होगा हालांकि इसका कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी के लिए पब्जी की ओर से रिलीज नहीं किया गया है

 और उसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ने और एक बात करते हुए कहा कि “हमने पब जी मोबाइल को उसका चाइनीस कनेक्शन होने की वजह से ही प्रतिबंधित ने किया था बल्कि इसके कई सारे कारण है”इसका मतलब यह है कि पब्जी कॉरपोरेशन  का टेंसेंट गेम के साथ नाता तोड़ना ही काफी नहीं है लेकिन पब्जी कॉरपोरेशन को कई सारे और पापड़ बेलने पड़ सकते हैं पब जी मोबाइल को इंडिया में अनबन करवाने के लिए


            मतलब कि पबजी मोबाइल अभी परमानेंट बहन नहीं हुआ है लेकिन उस पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाया गया है यानी कि भविष्य में ऐसा हो सकता है कि पब जी मोबाइल अपने एक नए अवतार में इंडिया के अंदर लॉन्च हो.


For More Detail see the below video:-

Post a Comment

0 Comments